ताजा खबर

11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
16-Apr-2022 12:46 PM
11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

कल रविवार को ही खैरागढ़ जिला घोषित होगा, राजस्व और जीएडी विभागों के अमले को बुलाया गया

रायपुर/राजनांदगांव, 16 अप्रैल। राजनांदगांव के खैरागढ़ में विधानसभा की एक सीट के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान का आज परिणाम सामने आ जाएगा जिसके बाद सभी दलों के बीच उपचुनाव को लेकर चल रही खींचतान का आज अंत हो जाएगा। आज परिणाम सामने आने के बाद ये साफ़ हो जाएगा कि खैरागढ़ का किला कौन सी पार्टी भेद पाती है।

आज खैरागढ़ उपचुनाव के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतों की गिनती के स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कुल 21 राउंड में मतों की गिनती होगी, वहीं मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। आपको बता दें, 12 अप्रैल को 77.84 फीसदी मतदान हुआ था। पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की शारदा वर्मा 1175 वोटों से आगे चल रही हैं। 


अन्य पोस्ट