ताजा खबर

हिजाब समर्थक कर्नाटक की आलिया ने सीएम बोम्मई से लगाई गुहार और कहा- हम देश का भविष्य
14-Apr-2022 4:55 PM
हिजाब समर्थक कर्नाटक की आलिया ने सीएम बोम्मई से लगाई गुहार और कहा- हम देश का भविष्य

 

कर्नाटक में हिजाब के समर्थन में आगे आने वाली 17 वर्षीय आलिया असादी ने राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से परीक्षा को लेकर गुहार लगाई है. आलिया ने ट्वीट कर कहा है कि पीयू की दूसरी परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है.

आलिया ने लिखा है- माननीय मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, आपके पास हमारे भविष्य को बर्बाद होने से रोकने का अब भी मौक़ा है. आप हमें हिजाब पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने का फ़ैसला कर सकते हैं. कृपया इस पर विचार करिए. हम इस देश का भविष्य हैं. कर्नाटक में शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर पाबंदी है.

कुछ महीने पहले इसे लेकर राज्य में काफ़ी विवाद हुआ था. ये मामला कोर्ट में भी गया था. कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब पर पाबंदी के राज्य सरकार के फ़ैसले को बहाल रखा था. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. आलिया असादी उन याचिकाकर्ताओं में से एक थीं, जिन्होंने हिजाब पर पाबंदी के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट