ताजा खबर

देवघर रोपवे हादसे के बचावकर्मियों से पीएम मोदी ने की बात
14-Apr-2022 8:23 AM
देवघर रोपवे हादसे के बचावकर्मियों से पीएम मोदी ने की बात

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे में लोगों के बचाने में शामिल रहे विभिन्न संगठन के कर्मचारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की रात वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा, “देश को गर्व है कि उसके पास हमारी थल सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ़, आईटीबीपी के जवान और पुलिस बल के रूप में ऐसी कुशल फोर्स है, जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने का माद्दा रखती है.”

“आपने तीन दिनों तक, चौबीसों घंटे लगाकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की जान बचाई है. मैं इसे बाबा वैद्यनाथ जी की कृपा भी मानता हूं.”

“हालांकि हमें दुख है कि कुछ साथियों का जीवन हम नहीं बचा पाए. अनेक साथी घायल भी हुए हैं. पीड़ित परिवारों के साथ हम सभी की पूरी संवेदना है. मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ़, वायु सेना, आईटीबीपी, सेना और ज़िला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत मुश्किल अभियान था जिसे संयमपूर्वक अंजाम दिया गया. (bbc.com)


अन्य पोस्ट