ताजा खबर

पूर्व विधायक उईके और कांग्रेस नेता की कार आपस में टकराई, 6 को आई चोट
13-Apr-2022 7:43 PM
पूर्व विधायक उईके और कांग्रेस नेता की कार आपस में टकराई, 6 को आई चोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 अप्रैल।
रतनपुर पेंड्रा मार्ग के केंदा में बंजारी घाट पर पूर्व विधायक रामदयाल उईके की कार कांग्रेस नेता विजय वर्मा की कार से टकरा गई। दुर्घटना में पूर्व विधायक सहित छह लोगों को चोटें आई है।

घटना मंगलवार की शाम की है। मिली जानकारी के मुताबिक उईके पेंड्रा रोड से बिलासपुर की तरफ आ रहे थे। दूसरी ओर चकरभाटा के कांग्रेस नेता विजय वर्मा और उनके साथ कुछ लोग एक रिश्तेदार के घर उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए रीवा जा रहे थे। बंजारी घाट में दोनों की कार आपस में टकरा गई। इससे पूर्व विधायक सहित दोनों वाहनों में बैठे 6 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बंजारी घाट में मोड़ के खतरनाक होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। कार की टक्कर बहुत तेज नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया क्योंकि इस घाट की खाई बड़ी गहरी है।


अन्य पोस्ट