ताजा खबर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सांप्रदायिक उन्माद के ख़िलाफ़ बोलने से अगर उनके ख़िलाफ़ एक नहीं एक लाख एफ़आईआर दर्ज हो जाए, तो उन्हें अफ़सोस नहीं होगा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- जो मेरा ट्वीट था, उसमें भी मैंने प्रश्न ही पूछा था, वो तस्वीर खरगोन की नहीं थी. इसलिए मैंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके ख़िलाफ़ नहीं बल्कि पूरे देश के खिलाफ एजेंडा चला रही है.
रामनवमी के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, जो मध्य प्रदेश की नहीं थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर सांप्रदायिक उन्माद बढ़ाने का आरोप लगाया था. इसी के बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है. हालाँकि बाद में दिग्विजय सिंह ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था. (bbc.com)


