ताजा खबर

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे अस्पताल में भर्ती
13-Apr-2022 1:34 PM
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे अस्पताल में भर्ती

Twitter/@dhananjay_munde


 

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनाई के मुताबिक उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुंडे को चक्कर आ गया था.

अजित पवार धनंजय मुंडे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

उन्होंने बताया, ‘‘चिंता करने की कोई बात नहीं है. धनंजय मुंडे को शाम तक आईसीयू से शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था. उन्हें चक्कर आ गया था और वो बेहोश हो गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.’’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट