ताजा खबर
शार्ट-सर्किट से ईमारत आग से करोड़ों का सामान खाक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। बस्तर के नारायणपुर में एक तीन मंजिला कपड़ा शो-रूम में आग लगने की घटना में खैरागढ़ के एक जैन परिवार के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आगजनी के चल ते युवक बाहर नहीं निकल पाया और वह जिंदा जल गया। इस घटना से खैरागढ़ के बख्शी मार्ग में शोक की लहर है। मैनेजर के तौर पर पिछले 4 माह से युवक शो-रूम का जिम्मा सम्हाले हुए था।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के 34 वर्षीय जिनेन्द्र जैन नारायणपुर के मानसरोवर कपड़े के शो-रूम में कार्यरत था। कल दोपहर डेढ़ बजे के बाद अचानक शो-रूम में आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते तीन मंजिला ईमारत चारो तरह से आग से घिर गया। उस दौरान कपड़े के खरीददार भी शो-रूम में मौजूद थे। आग लगने की खबर के बाद सभी को बाहर निकाला गया। जब यह जानकारी मिली कि मैनेजर जिनेन्द्र अंदर ही रह गया है, उस समय अफरा-तफरी मच गई। खैरागढ़ के कुछ निवासियों ने खबर सुनने के बाद युवक की पतासाजी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बातचीत की। इस दौरान यह बात सामने आई कि बाथरूम में युवक फंस गया और वह बाहर नहीं निकल पाया। आगजनी के चलते युवक की जलकर मौत हो गई। पुलिस जांच में घटना की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है। मानसरोवर शो-रूम नारायणपुर का भव्य और आलीशान है। कलेक्टोरेट रोड़ में स्थित यह शो-रूम हाल ही के वर्षों में नया बना है। मृतक जिनेन्द्र जैन सुमीत बाजार का कर्मचारी है। सुमीत बाजार और मानसरोवर के संचालकों के बीच दुकान को व्यापारिक रूप से सजाने का अनुबंध हुआ था। इसी के चलते जिनेन्द्र जैन को नारायणपुर भेजा गया था। इस बीच युवक की जिंदा जलने की घटना से लोग सिहर उठे हैं। पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।


.jpeg)
