ताजा खबर

न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, दूतावास ने दी जानकारी
13-Apr-2022 11:55 AM
न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, दूतावास ने दी जानकारी

photo/Social Media


अमेरिका में न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में दो सिखों पर हमला हुआ है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इसे लेकर जानकारी दी है.

दूतावास के ट्वीट के मुताबिक, ‘‘न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में दो सिखों पर हमला हुआ है. हमने इस मामले में स्थानीय प्रशासन और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग से बात की है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और एक शख़्स गिरफ़्तार हुआ है. हम समुदाय के लोगों के संपर्क में हैं. पीड़ितों को हर तरह की मदद दी जाएगी.’’

न्यूयॉर्क में स्टेट असेंबली की सदस्य जेनिफ़र राजकुमार ने भी इस हमले को लेकर बयान जारी किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क स्टेट ऑफ़िस में चुनी गईं पहली पंजाबी अमेरिकी होने के नाते मैं ये बात साफ़तौर पर कहना चाहूंगी कि न्यूयॉर्क में सिख अमेरिकी समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत भरी हिंसा बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी.’’

‘‘मैंने अपने सिख अमेरिकी परिवार के ख़िलाफ़ इस हफ़्ते हुई घटनाओं के बाद न्यूयॉर्क पुलिस से बात की है. मैंने दोनों घटनाओं की नफ़रत भरी हिंसा की घटनाओं के तौर पर जांच करने की मांग की है. दोषियों को क़ानून के तहत कड़ी सज़ा दी जाएगी.’’

उन्होंने कहा,‘‘हाल के सालों में सिख समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे हमलों में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मैंने एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत न्यूयॉर्क ने अप्रैल को पंजाबी महीने के तौर पर मान्यता दी.’’

‘‘हम सभी को सिख संस्कृति की जानकारी देंगे ताकि उन्हें पता चले कि सिख अमेरिकी समुदाय में उदारता और दया निहित है. कांग्रेस में मेरे सहयोगियों और मेयर के साथ, हम क़ानून व्यवस्था में ऐसे तरीक़े अपनाएंगे जिनकी इस तरह के मामलों की पूरी तरह जांच और मुकदमें के लिए ज़रूरत है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट