ताजा खबर

देखें VIDEO : शॉर्ट सर्किट से बिग बाजार मानसरोवर में आग, करोड़ों का सामान खाक
12-Apr-2022 6:48 PM
देखें VIDEO : शॉर्ट सर्किट से बिग बाजार मानसरोवर में आग, करोड़ों का सामान खाक


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 12 अप्रैल।
आज दोपहर जिला मुख्यालय नारायणपुर में स्थित कपड़े की प्रतिष्ठित दुकान बिग बाजार मानसरोवर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे एक कर्मी की मौत हो गई। बाकी सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। चार मंजिला बिल्डिंग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। समाचार लिखते शाम 6 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया।  आग बुझाने की कोशिश जारी है।

मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिग बाजार मानसरोवर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग पूरे दुकान को अपने लपेटे में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती, आग चौथे माले तक पहुंच गया। आनन-फानन कर्मचारी दुकान से निकलने में सफल हो पाए, वहीं एक कर्मी जितेंद्र आग से बचने बाथरूम में घुस गया और आग बढऩे से फंस गया।

आग इतनी भीषण थी कि कोंडागांव, कांकेर, जगदलपुर से दमकल गाड़ी मंगवाना पड़ा। खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी, प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं नारायणपुर की जनता पूरा अमला मौजूद था । सभी अपने अपने स्तर से सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं।

फंसे कर्मी जलेंद्र जैन निवासी खैरागढ़ की लाश दमकल कर्मियों ने निकाल ली है। शाम 6 बजे तक आग बुझाने की कोशिश जारी है।

ज्ञात हो कि मानसरोवर में घरेलू उपयोग की जाने वाली वस्तुएं उपलब्ध होती थी, इसमें कपड़े की वैरायटी सभी तरह की उपलब्धि थी। फैंसी के सामान भी रखे हुए थे। प्लास्टिक के भी समान उपलब्ध थे। स्टील बर्तन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और कई तरह के सामान उपलब्ध थे, जो बिग बाजार के नाम से जाना जाता था। जहां एक ही छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध ता, इसलिए इसका नाम मानसरोवर लिखा गया था। मानसरोवर में काम करने वाले कर्मचारियों के संख्या 40 रही होगी।


 


अन्य पोस्ट