ताजा खबर
photo twitter
समाचार एजेंसी एएनआई ने व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री जेन साकी के हवाले से बताया है कि इस वर्चुअल मीटिंग का मक़सद भारत और अमेरिका की सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबधों को और मजबूत करना है.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया है, “राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी कोविड 19 को ख़त्म करने, जलवायु संकट के मुक़ाबले, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और एक आज़ाद, खुली, नियम आधारित विश्व व्यवस्था को ताक़त देने पर चर्चा करेंगे ताकि हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा, लोकतंत्र और खुशहाली की रक्षा की जा सके.”
व्हाइट हाउस के मुताबिक वर्चुअल संवाद के दौरान यूक्रेन-युद्ध पर भी चर्चा होगी. अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस को घेरने में जुटे हैं. रूस पर कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. हालांकि, भारत ने अब तक पश्चिमी देशों से अलग रुख अपनाया है.
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र में जितने प्रस्तावों पर वोटिंग हुई है, भारत ने तटस्थ रुख़ अख़्तियार किया.
भारत वोटिंग से बाहर रहा. सबसे हालिया वोटिंग सात अप्रैल को मानवाधिकार परिषद से रूस की सदस्यता निलंबित करने के लिए हुई. गुरुवार को इसके लिए संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रस्ताव का 93 देशों ने समर्थन किया और 24 देशों ने रूस का साथ दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडन के बीच पिछली बातचीत मार्च में क्वाड देशों चर्चा के दौरान हुई थी. (bbc.com)


