ताजा खबर

जेएनयू : हॉस्टल में मांसाहार को लेकर टकराव, कई घायल
11-Apr-2022 9:32 AM
जेएनयू : हॉस्टल में मांसाहार को लेकर टकराव, कई घायल

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा कथित तौर पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है. वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे.

छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिशन (आईसा) की तरफ़ से एक ट्वीट में दावा किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. छात्र संगठनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वहीं एबीवीपी की तरफ़ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि वामपंथी छात्र संगठन के हमले में उनके कार्यकर्ता रवि राज को गंभीर चोट लगी है.

बीबीसी से जेएनयू में एबीवीपी से जुड़े रोहित ने बताया, "वामपंथी और कम्यूनिस्ट विचारधारा के छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और आम छात्रों पर हमला किया है."

वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू में रहने वाले छात्रों को मांसाहारी भोजन करने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया है कि एबीवीपी ने हॉस्टल के मेस सेक्रेट्री पर भी हमला किया है.

आइसी घोष ने सवाल किया, "एबीवीपी के गुंडे हमें ये बताने वाले कौन हैं कि हम क्या खाएंगे और क्या नहीं खाएंगे?"

उन्होंने ट्विटर पर सवाल पूछा, "जेएनयू के प्रशासन ने छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी इंतेज़ाम क्यों नहीं किए?"

मधुरिमा नाम की एक छात्रा के मुताबिक रविवार के दिन हॉस्टल में छात्रों को मांसाहारी खाना मिलता है और छात्र ये तय कर सकते हैं कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं.

मधुरिमा कहती हैं, "एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में मीट सप्लाई को रोक दिया और वहां के मेस सचिव से मारपीट की." मधुरिमा के मुताबिक, "पहले एबीवीपी और छात्रों के बीच दोपहर में मारपीट हुई और फिर वो शाम को आठ बजे के क़रीब दोबारा आए और छात्रों को बुरी तरह मारा पीटा."

मधुरिमा ये दावा करती हैं कि इस हमले में उन्हें भी चोट आई है. वहीं एबीवीपी से जुड़ी एक छात्रा दिव्या ने एक बयान जारी करके कहा है कि छात्र रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया. दिव्या ने दावा किया, "हम कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा में गए थे. मैं आज उपवास पर थी. अचानक कुछ वामपंथियों ने हम पर हमला किया. मेरे हाथ में चोट आई है. मुझे पता भी नहीं है कि ये हमला क्यों हुआ है."

मांसाहार को लेकर विवाद

रविवार को राम नवमी का पर्व था और इसी दिन हिंदुओं के पवित्र नवरात्र समाप्त हुए हैं. नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक हिंदू व्रत रखते हैं और इस दौरान मांसाहार या लहसुन और प्याज़ का सेवन नहीं करते हैं. नवरात्र के व्रत के दौरान हिंदू नमक और अनाज के सेवन से भी बचते हैं.

इस साल नवरात्र के दौरान दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर के मेयरों ने मांसाहार पर रोक की घोषणा की थी. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि मेयरों को खानपान पर इस तरह की रोक लगाने का अधिकार नहीं है.

दिल्ली के बहुत से इलाक़ों में इन नौ दिनों के दौरान मांस की दुकानें बंद रहीं. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन पहले भी कई बार भिड़ चुके हैं. इस बार छात्र संगठनों के बीच टकराव की वजह मांसाहार बना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र है. इस यूनिवर्सिटी में वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा के छात्रों के बीच टकराव होता रहा है.

जेएनयू में अभी कैसा है माहौल?

जेएनयू में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार चंदन शर्मा के मुताबिक रात दस बजे तक यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था. हालांकि अब कैंपस में पुलिस भी मौजूद है.

चंदन बताते हैं, "एक तरफ दक्षिणपंथी विचारधारा के छात्र एकजुट हो रहे थे तो दूसरी तरफ़ वामपंथी छात्र विरोध में मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं."

रविवार को एबीवीपी ने कावेरी और पेरियार हॉस्टल के बीच रामनवमी की पूजा रखी थी. आरोप है कि इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने नारेबाज़ी की.

चंदन के मुताबिक, "हिंदूवादी छात्र संगठन का ये आरोप है कि रामनवमी की पूजा के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने नारेबाज़ी की और दावा किया कि जेएनयू का हिंदूकरण हो रहा है. रमज़ान के महीने में अगर जेएनयू में इफ़्तार हो सकती हो तो रामनवमी की पूजा क्यों नहीं."

वहीं बीबीसी से बात करने वाले वामपंथी विचारधारा के छात्रों ने दावा किया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. उनका कहना था कि एबीवीपी जेएनयू कैंपस में हिंदू विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहा है.

चंदन शर्मा के मुताबिक "जेएनयू के दरवाज़ों को बंद कर दिया गया है और यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. एबीवीपी के छात्र जमा हैं. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में राम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

"वहीं दूसरी तरफ़ साबरमती हॉस्टल के बाहर वामपंथी विचारधारा के छात्र जुटे हुए हैं. वो विरोध में मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं." (bbc.com)


अन्य पोस्ट