ताजा खबर

उरला में 5 साल के बच्चे का अपहरण
06-Apr-2022 6:13 PM
उरला में 5 साल के बच्चे का अपहरण

पड़ोसी चाचा के साथ घूमने निकला था अब तक कोई सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
उरला क्षेत्र में एक 5 साल के बच्चे के गायब हो जाने के बाद अपहरण की खबरों से सनसनी फैल गई है। 5 साल का बालक पड़ोस में रहने वाले मुंह बोले चाचा के साथ निकला था। सुबह 10:00 बजे के बाद से दोनों का कुछ भी पता नहीं चला। मोबाइल फोन स्विच ऑफ होते ही बच्चे के घरवाले सकते में आ गए। इसके बाद तुरंत थाना पुलिस से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। बालक के गायब होने की प्रारंभिक गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया।

उरला पुलिस का कहना है पड़ोसी का नाम पंचराम गेंद्रे हैं। 5 वर्षीय बालक हर्ष को उसके साथ निकलते देखा गया है। गायब होने के आधे घंटे पहले ही हर्ष और उसके भाई दिव्यांश पंचराम के साथ बाइक में घूमने के लिए गए थे। जब घूमकर वापस लौटे तो हर्ष दोबारा बाइक में घूमने की जिद करने लगा। पंचराम एक बार फिर से हर्ष को अपने साथ दोपहिया में बिठाकर निकल गया लेकिन इसके बाद दोपहर और फिर शाम का वक्त गुजर जाने के बाद भी दोनों की वापसी नहीं हुई। बालक से देर बाद भी संपर्क नहीं होने पर उसके घर वाले सकते में आ गए। पड़ोस में जाकर पंचराम के मोबाइल नंबर पर लगातार फोन संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद उसका फोन भी बंद हो गया। फोन में बात नहीं हो पाने के बाद बालक के अपहरण किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए घरवाले फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेकर उरला पुलिस और एंटी क्राइम साइबर यूनिट की टीमें औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग दिशाओं में खोजबीन करने निकल गए हैं। बच्चे से जुड़े अतिसंवेदनशील मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। दो गोपनीय टीम सक्रिय है।


अन्य पोस्ट