ताजा खबर

चिटफंड कंपनी एनआईसीएल के छह आरोपी बंदी, ओडिशा जेल से रिमांड लेकर रायपुर में करोड़ों रुपये की ठगी की जांच तेज
06-Apr-2022 4:03 PM
चिटफंड कंपनी एनआईसीएल के छह आरोपी बंदी, ओडिशा जेल से रिमांड लेकर रायपुर में करोड़ों रुपये की ठगी की जांच तेज

 तिल्दा से कारोबार का नेटवर्क बनाकर कइयों से धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
चिटफंड कारोबार में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईसीएल कंपनी के छह लोगों को रायपुर से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। ओडिशा जेल पहुंचे आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के बाद जांच पड़ताल तेज की। सभी आरोपी सीबीआई भुनेश्वर की गिरफ्त में आने के बाद से ओडिशा जेल में थे।

इसके पहले तिल्दा में रहने वाले कुलेश्वर प्रसाद साहू के साथ कई लोगों ने थाना में इस कंपनी के खिलाफ में मामला दर्ज कराया था। कंपनी ने सेंटर कार्यालय खोलकर यहां से करोड़ों रुपये निवेश कराए। पीडि़तों को लुभावनी स्कीमें बताकर बैंक डीडी और फिर बांड के नाम पर रकम वसूल किए। इस कंपनी से जुड़े लोगों में अभिषेक सिंह चौहान, हरिश शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, निरंजन सक्सेना, आशीष चौहान और फिर लखन सोनी के खिलाफ में अपराध पंजीबद्ध कराया गया। उक्त आरोपियों के हाल में धोखाधड़ी के मामले में भुनेश्वर जेल में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने सभी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर रायपुर के मामले में गिरफ्तार किया। मालूम हुआ है आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा और फिर दूसरे प्रांतों में भी ब्रांच खोलकर रकम वसूल किए हैं। आरोपियों से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और प्रदेश के दूसरे जिलों में कारोबार करने के संबंध में अब विस्तृत जानकारी लेकर कार्रवाई तेज होगी। इनके खिलाफ तिल्दा नेवरा में धारा 420, 409, धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम, निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चिटफंड की कमाई से बनाई गई संपत्ति का ब्योरा लेकर पुलिस आगे कुर्की कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू करेगी।

 


अन्य पोस्ट