ताजा खबर

झगड़े के बाद नहर में कूदे पति-पत्नी, मौत
06-Apr-2022 10:47 AM
झगड़े के बाद नहर में कूदे पति-पत्नी, मौत

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 6 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एका क्षेत्र में आपसी झगड़े के बाद एक दंपति ने नहर में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बुधवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के नगला खेमकरण निवासी अशोक कुमार (42) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (40) के साथ एटा जिले के मदीपुर गांव स्थित अपनी ससुराल से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में एका इलाके में एक नहर के पास दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे क्षुब्ध होकर अशोक नहर में कूद गया और बाद में गुड्डी देवी ने भी नहर में छलांग लगा दी।

नारायण के मुताबिक, ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकालकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट