ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल । छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मंगलवार को दोपहर मंत्रालय में आमसभा की। इसमें राज्य सरकार से केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग पूरी न होने पर 13 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेकर मंत्रालय ठप्प करने की घोषणा की गई ?
इसके बाद 6 से 8 अप्रैल तक मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इस स्थिति तक भी सार्थक निर्णय नहीं होने पर कर्मचारियों की 11 और 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आज की सभा को संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष हीराचंद बघेल, सचिव कांति सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव मनोज साहू, कोषाध्यक्ष पवन कुमार साहू, सदस्य उमेश और विष्णु के साथ संरक्षक तीरथराम साहू, तीरथ लाल सेन ने संबोधित किया।
संघ के उपाध्यक्ष और सचिव ने कहा कि कर्मचारियों को उनके हक का पैसा शासन द्वारा नहीं दिये जाने से पूरे प्रदेश के कर्मचारी उद्वेलित हैं।
अध्यक्ष राजपूत के अनुसार हमारा महँगाई भत्ता जनवरी, 2020 से लंबित है जबकि गृह भाड़ा सहित समस्त भत्ते 2016 से नहीं बढ़ाये गये। महँगाई प्रतिदिन बढ़ रही है। सत्ताधारी पार्टी रोज महँगाई के विरोध में आंदोलन कर रही है तो सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों के 27 महीने से लंबित डीएएचआरए को एरियर सहित जारी करवाकर न्याय करे।


