ताजा खबर
उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम गोरखनाथ मंदिर में हमले की जाँच के लिए मुंबई पहुँची है.
एनटीएस की टीम नवी मुंबई गई, जहाँ इस मामले के अभियुक्त मुर्तज़ा का परिवार पहले रहा करता था.
हालाँकि मुर्तज़ा ने अपने परिवार से बीते तीन सालों में कोई मुलाक़ात नहीं की है.
रविवार शाम को मुर्तज़ा नाम के एक शख़्स ने धारदार हथियार के साथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास हमला कर दिया था और नारेबाज़ी की थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मठ के महंत हैं.
हमले के बाद गोरखनाथ मंदिर के आसपास की सुरक्षा बढाई गई है. पुलिस आने-जाने वाली तमाम गाड़ियों की चेकिंग कर रही है
घटना रविवार को शाम सात साढ़े सात बजे की है जब मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर एक हमलावर ने दो सिपाहियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
हमला करने के बाद हमलावर गोरखनाथ मंदिर के परिसर में घुस गया, जहाँ पर पुलिसवालों और स्थानीय लोगों ने उस पर काबू पाकर उसे हिरासत में ले लिया.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने गोरखपुर की घटना के बारे में बताया, "गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला गंभीर मामला है, ये एक साज़िश का हिस्सा है और इसको एक आतंकी घटना कहा जा सकता है."
अब इस मामले की जाँच उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम कर रही है. (bbc.com)


