ताजा खबर
दिल्ली के बुराड़ी मैदान में रविवार को हुई 'हिंदू महापंचायत' में भड़काऊ बयानबाज़ी करने वाले वक्ता पहले भी कई बार ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि बीते साल 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर हुए 'भारत जोड़ो' कार्यक्रम में भी वही वक्ता शामिल थे जो बुराड़ी वाले कार्यक्रम में थे.
जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने के मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था जिनमें से सभी ज़मानत पर हैं और दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2021 में कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.
अख़बार लिखता है कि जंतर-मंतर के कार्यक्रम में शामिल रहे कम से कम दो लोग बुराड़ी में हुई महापंचायत में भी शामिल थे.
जंतर मंतर पर हुए कार्यक्रम में जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया था उनमें सुप्रीम कोर्ट के वकील और बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय, हिंदू आर्मी प्रमुख सुशील कुमार तिवारी, हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी और दल के सदस्य उत्तम मलिक उर्फ़ उत्तम उपाध्याय और दीपक कुमार, सेव इंडिया फ़ाउंडेशन के प्रमुख प्रीत सिंह, हिंदू फ़ोर्स के सदस्य दीपक सिंह, सुदर्शन वाहिनी के सदस्य विनोद शर्मा और महाकाल यूथ ब्रिगेड के विनीत क्रांति शामिल थे.
बुराड़ी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि सेव इंडिया फ़ाउंडेशन के प्रीत सिंह की आयोजक के रूप में पहचान हुई है. वहीं महापंचायत के कई पोस्टरों में हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी भी कार्यक्रम के संरक्षक बताए जा रहे हैं.(bbc.com)


