ताजा खबर

ममता बनर्जी की तरह शिवसेना ने भी कहा- भारत श्रीलंका के रास्ते पर, आर्थिक स्थिति हो सकती है बदतर
05-Apr-2022 12:30 PM
ममता बनर्जी की तरह शिवसेना ने भी कहा- भारत श्रीलंका के रास्ते पर, आर्थिक स्थिति हो सकती है बदतर

 

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि श्रीलंका की स्थिति काफ़ी चिंताजनक है और भारत भी उसी रास्ते पर है. संजय राउत ने कहा कि अगर हमने इसे नहीं संभाला तो हमारी हालत श्रीलंका से भी ख़राब होगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है.

सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि भारत की आर्थिक स्थिति श्रीलंका से भी बदतर है. उन्होंने केंद्र से मांग की थी कि वो इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए. कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा था कि भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है. श्रीलंका में तो लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. भारत की स्थिति इससे बदतर है. उन्होंने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के लिए मोदी सरकार की आलोचना की. ममता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- केंद्र को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने और ज़बरदस्ती लोकतंत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश के बजाए इस संकट का हल निकालना चाहिए.(bbc.com)


अन्य पोस्ट