ताजा खबर
रायपुर, 5 अप्रैल। इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी ख़बर जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इसके लिए आवेदन करने के 5 अप्रैल को आखिरी दिन है। स्टूडेंट्स आज रात तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके तहत ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जेईई मेन की परीक्षा इस बार दो सत्रों में होगी। सत्र 21 अप्रैल से 4 मई और दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई तक होगा। छात्रों को स्कोर सुधारने के लिए दो मौके मिलेंगे। पहली बार में अच्छा अंक अर्जित करेंगे तो दूसरा मौका भी मिलेगा।
13 भाषाओं में होंगे पेपर :
जेईई मेन हिंदी, इंग्लिश के अलावा गुजराती, असमिया, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी होगी। इसमें जेईई मेन दो पेपर के लिए होगी। इसमें पेपर वन या बीटेक पेपर और पेपर 2 या बार्क और बी प्लानिंग पेपर होगा। बी-आर्क और बी प्लान के पेपर पेपर 2 ए और पेपर 2 बी के रूप में अलग-अलग होंगे। इससे विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर परीक्षा देने में आसानी होगी। अच्छा अंक अर्जित कर सकेंगे।


