ताजा खबर
देखें VIDEO : होजमालो में शिरकत करने महिमा चौधरी पहुंची
02-Apr-2022 5:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल । चेटीचंड महोत्सव में शामिल होने अभिनेत्री महिमा चौधरी यहां पहुंच गई हैं। वे होजमालो 2022 में शिरकत करेंगी। समिति द्वारा कल चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष में भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की जाएगी। जयस्तंभ चौक पर गायिका पिंकी मैंदसानी द्वारा रात्रि 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
आयोजन की तैयारियों में पर जय स्तंभ चौक पर मंच सजाया जा रहा है। जिस की तैयारी पूर्ण हो चुकी है इस तैयारी में आयोजन समिति के आनंद कुकरेजा ललित जयसिंह अमर गिदवानी, भरत बजाज, राम गिडलानी, राजेश वासवानी हीरानंद दुल्हनी, तेज कुमार बजाज अजीत कुकरेजा गौरव मंधान सोनू जय रानी सोनू निभानी दीपक धर्म आनी नितेश छुगानी भारत हमको कार्यक्रम को मूत रूपदेने के लिए लगे हुए है यह जानकारी अमर गिदवानी और ललित जैसिंग ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


