ताजा खबर

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बयान- पंजाब की 'आप' सरकार है 'बच्चा पार्टी'
02-Apr-2022 3:13 PM
हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बयान- पंजाब की 'आप' सरकार है 'बच्चा पार्टी'

चंडीगढ़ के पूरे नियंत्रण के लिए पंजाब की विधानसभा में शुक्रवार को पास हुए प्रस्ताव पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को 'बच्चा पार्टी' बताया है.

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा, "पंजाब में जो सरकार आई है ये 'बच्चा पार्टी' है इन्हें मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है. चंडीगढ़ का मुद्दा है लेकिन वह अकेला मुद्दा नहीं है उसके साथ SYL के जल का मुद्दा है, हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा किसी एक का नहीं."

अनिल विज ने कहा, "अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं. इस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है. अन्ना हज़ारे के आंदोलन में कहीं भी ये एजेंडा नहीं था कि राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी."

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ को पूरी तरह पंजाब में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया था.

इसके बाद उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार अब इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाएगी. इसके लिए पंजाब सीएम ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से समय मांगा है.

उन्होंने कहा, "पंजाब के हक़ के लिए जहां भी ज़रूर होगा उनकी सरकार जाएगी." (bbc.com)


अन्य पोस्ट