ताजा खबर
गहलोत ने निर्माणाधीन सार्वजनिक परियोजनाओं का जायजा लिया, निर्देश जारी किए
02-Apr-2022 11:49 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जोधपुर (राजस्थान), 2 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जिले में विभिन्न निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने जिन परियोजनाओं का दौरा किया, वे शिक्षा, खेल, उद्यमिता, चिकित्सा और पर्यटन के क्षेत्रों से संबंधित हैं और ये बजटीय घोषणाओं का हिस्सा हैं।
गहलोत ने एमडीएम अस्पताल का दौरा किया, जहां ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी विंग, गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। (भाषा)
मुख्यमंत्री ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ और क्षेत्रीय कैंसर केंद्र के निर्माण स्थल का भी दौरा किया। वह जोधपुर-जयपुर राजमार्ग पर 75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहे देश के पहले ‘एच-आकार’ के रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण स्थल पर भी गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


