ताजा खबर

नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें, तो लोग हंसना शुरू कर देंगे- राहुल गांधी
01-Apr-2022 3:36 PM
नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें, तो लोग हंसना शुरू कर देंगे- राहुल गांधी

 

राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस मौक़े पर उन्होंने बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर ग़रीबों का पैसा छीनकर 3-4 बड़े कारोबारियों को बाँटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''ये मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म है. ग़रीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो, यह उनका सिस्टम है.''

भ्रष्टाचार को भी लेकर राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर हमलवार नज़र आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई नेता रोज़गार, इकोनॉमी और भ्रष्टाचार पर बात नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''पहले मोदी जी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे. आज अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूँ, तो शायद पूरा कर्नाटक हँसना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं.''

नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, किसान क़ानून से देश का नुकसान

राहुल गांधी ने नोटबंदी, ग़लत जीएसटी और किसान क़ानून को ग़लत फ़ैसला बताया.

उन्होंने कहा,''देश के सामने महंगाई और बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. नोट बंदी, ग़लत जीएसटी और कृषि क़ानून के कारण देश को नुक़सान हुआ. आज देश की हालत यह है कि बीजेपी चाहकर भी देश में रोज़गार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को बीजेपी ने ख़त्म कर दिया है.''

चुनाव पर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. उनका कहना है कि पार्टी का चुनाव में दो चीज़ों पर फोकस होगा: युवा और महिला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 150 सीटों को जीतने का लक्ष्य दिया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट