ताजा खबर

गर्मी बढ़ रही, आंगनबाड़ियां अब केवल सुबह 4 घंटे
01-Apr-2022 11:28 AM
गर्मी बढ़ रही, आंगनबाड़ियां अब केवल सुबह 4 घंटे

रायपुर, 1 अप्रैल।  प्रदेशभर की आंगनबाड़ियों के संचालन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक आदेश जारी किया है । बढ़ती गर्मी  को देखते हुए  समय में बड़ा बदलाव किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब तक आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित हो रहे थे इनके समय को अब घटाया जा रहा है।

आंगनबाड़ी में छोटे बच्चे पढ़ने और सीखने जाते हैं इस लिहाज से गर्मी के मौसम को देखते हुए 6 घंटे संचालित होने वाली आंगनबाड़ियों अब पूरे प्रदेश में सिर्फ 4 घंटे संचालित होंगी ।यह सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही चलाई जाएंगी 1 अप्रैल से 30 जून तक यही टाइम टेबल लागू रहेगा । सरकार के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई से पुनः आंगनबाड़ियों को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलाया जा सकेगा।


अन्य पोस्ट