ताजा खबर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल में कहा है कि देश में दूध महंगा और शराब सस्ती हो रही है.
कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए ये बात कही.
उन्होंने कहा कि “शराब उपलब्ध है, लेकिन दूध और राशन उपलब्ध नहीं है. शराब सस्ती हो रही है और दूध महंगा होता जा रहा है.”
बता दें कि कांग्रेस पार्टी देश भर में कई जगहों पर महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
दिल्ली में राहुल गांधी ने महंगाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में दस बार बढ़ोतरी हुई है और सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए.
बीजेपी की ओर से मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है.वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी.आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है.UK में 20% से ज़्यादा महंगाई बढ़ी.”
कमलनाथ ने अपनी पार्टी में जारी आंतरिक कलह पर भी बयान देते हुए कहा है कि जी 23 समूह के नेताओं की मांगों को स्वीकार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा है, “जी 23 समूह में जो लोग हैं, वो मेरे बेहद क़रीब हैं. में बरसों से मेरे साथी और दोस्त रहे हैं. उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है. वे चाहते थे कि पार्टी में चुनाव कराए जाएं और चुनाव कराए जाएंगे, अगले तीन महीनों के अंदर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे और आप सबके सामने सब कुछ आ जाएगा.” (bbc.com)


