ताजा खबर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कहा, "केजरीवाल को लगता है कि एक समुदाय विशेष को ख़ुश करने के लिए बार-बार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचा कर वो बच जाएँगे. हिंदुओं पर हुए अत्याचार को झूठा बताने वाले केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है कि उनके लिए कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय है. केजरीवाल को माफ़ी मांगनी होगी."
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और फ़िल्म 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिए बयान पर माफी मांगने की मांग की. बाद में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, '' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाया, उसके खिलाफ हमने विरोध प्रदर्शन किया. हम चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल अपने बयान के लिए माफी मांगें. वो जब तक माफी नहीं मांग लेते, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. ''
इस प्रदर्शन पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल जी की हत्या करवाना चाहती है. उन्होंने कहा, '' आज पुलिस की मौजूदगी में, पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर पहुँचाए गए. उनके घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए. बूम बैरियर तोड़े गए और सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. बीजेपी के गुंडों ने ये सब किया है.''
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर तंज करते हुए ट्वीट किया, '' कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके बुरी तरह फंस चुका हूं. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फैलाने में मदद करें.''
केेजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी के प्रदर्शन पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने आज एक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम के घर पर हमला किया, यह हमला सिर्फ केजरीवाल पर नहीं है, इस देश के लोगों पर है जो ईमानदार शासन चाहते हैं. आप जनता की सेवा और देशभक्ति से जवाब देगी. (bbc.com)


