ताजा खबर
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि शाहबाज़ शरीफ़ जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाएँगे. एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपना बहुमत खो दिया है और अब उनकी सहयोगी पार्टी एमक्यूएम-पी भी उनके साथ आ गई है. उन्होंने बाक़ी पार्टियों का भी ज़िक्र किया, जो विपक्षी गठबंधन में शामिल हो गई हैं. बिलावल ने दावा किया कि अब इमरान ख़ान के पास बहुमत नहीं है.
बिलावल भुट्टों के साथ शाहबाज़ शरीफ़ भी मौजूद थे. बिलावल भुट्टो ने कहा कि शाहबाज़ शरीफ़ का इमरान ख़ान से इस्तीफ़ा मांगना सही था. बिलावल ने कहा कि इमरान के पास अब कोई विकल्प नहीं है. शाहबाज़ शरीफ़ के बारे में बिलावल ने कहा कि उन्होंने एक साथ काम किया और एक अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वे साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के लोगों को अच्छी ख़बर मिलेगी. बिलावल भुट्टो ने ये भी कहा कि वे कराची और सिंध और पाकिस्तान की समस्याओं के हित में फ़ैसला लेने के लिए एमक्यूएम पाकिस्तान के आभारी हैं. पाकिस्तान में इमरान ख़ान सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 31 मार्च से शुरू होगी और मतदान तीन अप्रैल को होगा. लेकिन कई सहयोगी दलों के साथ छोड़ने के बाद विपक्षी पार्टियाँ इमरान ख़ान के इस्तीफ़े की मांग कर रही हैं. (bbc.com)


