ताजा खबर

राहुल गांधी ने पीएम पर तंज़ करते हुए कहा– दिन भर यही सोचते हैं मोदी
30-Mar-2022 5:01 PM
राहुल गांधी ने पीएम पर तंज़ करते हुए कहा– दिन भर यही सोचते हैं मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा है कि पीएम की दिनचर्या में पेट्रोल की क़ीमत कितनी बढ़ाई जाए और कौन सी सरकारी कंपनी बेच दी जाए जैसी चिंताएं शामिल होती हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’प्रधानमंत्री की डेली टू-डू लिस्ट

1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ

2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ

3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं

4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ

5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ.

आपको बता दें कि देश में लागातार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं. इस नए वित्तीय साल में एलआईसी का भी आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है. जिसके ख़िलाफ़ देश में अलग-अलग जगहों पर एलआईसी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट