ताजा खबर

पत्रकार राना अय्यूब को एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया
30-Mar-2022 10:29 AM
पत्रकार राना अय्यूब को एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया

राना के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक 'लुक आउट सर्कुलर' जारी किया है जिसकी वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया.

केंद्रीय जांच एजेंसी अय्यूब के खिलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

राना लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. इसके तुरंत बाद, ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एक अप्रैल को उन्हें इडी के दफ़्तर में पेश होने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने इस साल की शुरुआत में सबसे पहले उन्हें समन जारी किया था. ये समन उनके बैंक के खाते में 1.77 करोड़ रुपयेकी रक़म से जुड़ा हुआ था.

राना के कोरोना महामारी के दौरान जुटाए गए चौरिटेबल फ़ंड में कथित अनियमितताओं को लेकर ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट