ताजा खबर

डी मार्ट से घी, अंजीर, लेडिज कुर्ता चुराने वाले पति पत्नी पकड़ाए
30-Mar-2022 8:51 AM
डी मार्ट से घी, अंजीर, लेडिज कुर्ता चुराने वाले पति पत्नी पकड़ाए

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

रायपुर, 30 मार्च। राजधानी  के डी-मार्ट में   चोरी करते एक जोड़ा सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। मार्ट के कर्मचारियों ने फ़ुटेज देखकर चोरी का सामान बरामद कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

 यह घटना डीडी नगर के पास रिंग रोड में  डी-मार्ट स्टोर है। जानकारी के मुताबिक, डी-मार्ट में कपल के द्वारा लाये गए बैग को प्रवेश द्वार पे कमचारी के द्वारा उक्त बैग को सिल  किया गया था.।जिसे अमजत अशरफी ने स्टोर के अन्दर पा कर बैग के सिल को तोड कर सामान चोरी कर बैग के अन्दर 2 गोवर्धन घी, बादाम, अंजीर, महिला कुर्ती रखा गया।वहीं इस जोड़े की हर हरकत कैमरे में कैद हो गई। इन्हें लगा कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। मगर स्टोर के मैनेजमेंट वालों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

इस मामले पुलिस ने अजमत अशरफी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डी-मार्ट के मैनेजर राम ने अपनी शिकायत में बताया कि ये स्टोर में जाकर सामान चुरा रहे थे। सीसीटीवी  फुटेज में  पत्नी भी उसका साथ देती दिख रही है। दोनों तलाशी लेने पर बैग से 2 पैकेट घी, बादाम, अंजीर, लेडिस कुर्ती निकली। अजमत संजय नगर निवासी है। सामान के लालच में आकर उसने चोरी का प्रयास किया मगर पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट