ताजा खबर

जामगांव में पटरियां ट्रैक से हटाई गईं, मुंबई हावड़ा रूट चालू
29-Mar-2022 6:40 PM
जामगांव में पटरियां ट्रैक से हटाई गईं, मुंबई हावड़ा रूट चालू

मरम्मत के चलते कम दूरी की गाड़ियां कल तक रहेंगी रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मार्च।
रायगढ़ के पास जामगांव में कल दो मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद आज सुबह मुंबई-हावड़ा रूट को दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे हटाकर चालू कर दिया गया है, पर पटरियों की मरम्मत के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

बिलासपुर व रायगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 29 व 30 मार्च के लिये रद्द किया गया है। 30 व 31 मार्च को गोंदिया और झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी। 30 व 31 मार्च को टिटलागढ़ और बिलासपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर रद्द रहेगी।

इसके अलावा जन-शताब्दी एक्सप्रेस, जिसे दुर्घटना के कारण कल बिल्हा में ही रोक दिया गया था आज यहीं से गोंदिया रवाना की गई। 29 मार्च को गोंदिया से निकली जन-शताब्दी एक्सप्रेस को आज भी बिल्हा तक ही लाया जा रहा है। 30 मार्च को यह बिल्हा से गोंदिया रवाना होगी। कल 30 मार्च को गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से रवाना होगी।

सोमवार की शाम करीब 4 बजे जामगांव में कोयले से लदी मालगाड़ी जिस ट्रैक पर खड़ी थी, पीछे झारसुगुड़ा की ओर से एक आयरन ओर लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद दोनों मालगाड़ियों के 18 डिब्बे पटरी से उतर गये। मुंबई हावड़ा रूट इसके चलते करीब 7 घंटे तक बंद रहा। रेलवे ने मामले की जांच के लिये टीम बनाई है। हादसे का प्रारंभिक कारण सिग्नल ओवरशूट को बताया गया है।

 


अन्य पोस्ट