ताजा खबर
केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट हमारे लिए संतोष की बात है- सीएम बघेल
29-Mar-2022 5:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में नक्सल मामलों में कमी आने के हवाले से सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल मामले में बहुत कमी आ गई है। बघेल ने कहा कि पिछले 15 साल में कोई सत्र नहीं जाता था जिसमें स्थगन न लगे। एक समय था जब छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जवान शहीद होते थे, आम नागरिकों की भी मौतें होती थी। लेकिन लगातार उस क्षेत्र में काम करने के कारण और जो विश्वास, विकास और सुरक्षा की हमारी नीति है, इसके चलते नक्सल मामले में कमी आई है, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट जो आई है हमारे लिए संतोष का विषय है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


