ताजा खबर

अब एक और अमरीकी कंपनी का मुखिया एक भारतवंशी बना
29-Mar-2022 3:45 PM
अब एक और अमरीकी कंपनी का मुखिया एक भारतवंशी बना

'छत्तीसगढ़' न्यूज़ डेस्क
दुनिया की एक सबसे बड़ी कूरियर और डिलीवरी कंपनी फेडएक्स कारपोरेशन ने अपने एक सबसे वरिष्ठ अधिकारी राज सुब्रमण्यम को कंपनी का सीईओ और प्रेसिडेंट बनाया है। इसके साथ में ही अमेरिका की एक और सबसे बड़ी कंपनी का मुखिया एक भारतवंशी होने जा रहा है। राज सुब्रमण्यम लंबे समय से फेडएक्स कारपोरेशन में काम करते आ रहे थे और वे कंपनी के संस्थापक सीईओ और प्रेसिडेंट फ्रेड स्मिथ की जगह लेंगे जिन्होंने अपने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को पहले ही कह रखा था कि अगर उन्हें अचानक कभी कुछ हो जाए तो उन्हें राज सुब्रमण्यम को कंपनी का मुखिया बनाना चाहिए। यह कंपनी चिट्टियां और पार्सल दुनिया भर में पहुंचाने वाली एक पुरानी कंपनी है और 50 साल से यह बाजार में मुखिया बनी हुई है। 56 बरस के राज सुब्रमण्यम कई देशों में इस कंपनी का काम कर चुके हैं और वे एक सबसे काबिल कारपोरेट अफसर माने जाते हैं।


अन्य पोस्ट