ताजा खबर
नक्सल धमाका, सर्चिंग पर निकले 2 जवान घायल
29-Mar-2022 2:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च। नारायणपुर जिले में मंगलवार की सुबह डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए लगाए गए आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को गंभीर हालत में नारायणपुर लाया गया, जहाँ से उन्हें रायपुर भेज दिया गया,
एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि जीवलापदर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए कमांड आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया। एक जवान की स्थिति सामान्य है, वहीं एक जवान को गंभीर चोट आई है।
नीरज चंद्राकर ने बताया कि डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ, बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे