ताजा खबर
सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत
27-Mar-2022 7:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीकानेर, 27 मार्च। बीकानेर के करणी औधोगिक क्षेत्र में रविवार को सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। बीछवाल पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पूरणसिंह ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक ऊन मिल में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए चार मजदूर उतरे थे।
टैंक में जमा गंदा पानी और जहरीली गैस से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा तो उन्हें बाहर निकाला गया। इनमें से तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई।
मृतकों की पहचान लाल चंद, चोरुलाल नायक, कालू राम वाल्मीकि व किशन बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया सेफ्टी टैंक में गंदगी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस के चलते यह हादसा हुआ है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


