ताजा खबर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ट्विटर हैंडल हैक
27-Mar-2022 11:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। यह ट्विटर हैंडल, निर्वाचन आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया गया है। आयोग के सारे निर्देश इसी से संचालित होते हैं। अज्ञात हैकर्स ने रविवार सुबह हैक कर लिया है। खैरागढ़ उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इस हैकिंग से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि प्रभारी निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी सूचना आईजी,एस एस पी और सायबर सेल को दे दी है।साथ ही आयोग के तकनीकी टीम को भी अवगत करा दिया है। शिखा राजपूत ने बताया कि जल्द से जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


