ताजा खबर

जमीन बिक्री के नाम पर 95 लाख की धोखाधड़ी, मां-बेटा गिरफ्तार दो अन्य अब भी फरार
27-Mar-2022 11:09 AM
जमीन बिक्री के नाम पर 95 लाख की धोखाधड़ी, मां-बेटा गिरफ्तार दो अन्य अब भी फरार

रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी को दिया था झांसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर 27 मार्च। एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी को जमीन देने के नाम पर 95 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

दरबार पुलिस के अनुसार तिलक नगर के अनुराग कोन्हेर (29 वर्ष) ने सीएमडी कॉलेज चौक के पास वैदेही मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस खोला था। सन 2012-13 में एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकंडा के सदन बनर्जी को इन्होंने सरकंडा और कुछ अन्य जगहों पर जमीन दिखाकर बिक्री के लिए उनसे 95 लाख रुपए ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। बनर्जी ने जब रकम वापस मांगी तो उसे चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद से पुलिस अनुराग कोन्हेर और उसकी मां वैदेही तथा दो अन्य अभिजीत आस्तीकर व सूरज श्रीवास्तवव की तलाश कर रही थी। सभी लगातार फरार चल रहे थे। तारबाहर पुलिस ने 420, 34 आईपीसी के तहत इनमें से दो अनुराग व वैदेही को इंदौर से गिरफ्तार किया। कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर वैदेही कोन्हेर को जेल भेज दिया है जबकि आरोपी अनुराग कोन्हेर को पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बाकी दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट