ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के एचपी पेट्रोल पंप डीलर 29 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर, मंदिर हसौद में देंगे धरना
27-Mar-2022 11:08 AM
छत्तीसगढ़ के एचपी पेट्रोल पंप डीलर 29 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर, मंदिर हसौद में देंगे धरना

अधिकारियों पर मनमाना बिलिंग, माल नहीं देने व दुर्व्यवहार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ में एचपीसीएल के सभी पेट्रोल पंप डीलर्स 29 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं। उनका कहना है कि एचपीसीएल के अधिकारी डीलर्स का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भारी तनावग्रस्त हैं। प्रतिदिन मूल्य वृद्धि होने के कारण कंपनी ने डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति भी बंद की जा रही है।

छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने एक प्रेस नोट में बताया है कि एचपीसीएल के अधिकारी डिपो से डीजल-पेट्रोल नाप-तौल से कम कर के दे रहे हैं, जिसके कारण डीलर्स की स्थिति आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जब-जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी होती है, तब डिपो से बिना मांगे ही बिलिंग कर माल भेज दिया जाता है और जब वृद्धि होती है तब डीलरों को मांग करने पर भी माल नहीं दिया जाता है। एचपीसीएल अपने डीलर्स को इंजन ऑयल बाजार से दुगने दाम पर बिलिंग कर बिना मांग भेज रहा है। शीर्ष अधिकारी लगातार डीलर्स के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। डीलर के साथ-साथ जो ट्रांसपोर्टर हैं, उनको टोल प्लाजा की राशि का पिछले 8 माह से भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा डिपो में ट्रक-टैंकरों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ड्राइवर-कंडक्टर के लिए भी कोई सुविधा डिपो प्रबंधन ने नहीं की है।

उक्त स्थिति को देखते हुए एचपीसीएल के छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित सभी डीलर्स अपने पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद रखते हुए मंदिर हसौद स्थित डिपो के सामने अनिश्चित हड़ताल पर बैठने वाले हैं। पांडे ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही कोई भी डीलर एचपीसीएल को बकाया राशि जमा नहीं करेगा और ना ही उनसे कोई प्रोडक्ट खरीदेगा।


अन्य पोस्ट