ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय मुंबई दौरे से शनिवार को रायपुर लौटे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने पंजाब की नई सरकार द्वारा विधायकों को एक टर्म का ही पेंशन देने की घोषणा से असहमत थे। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है। वन एमएलए, वन पेंशन, यह मुंछ मुंडा कर लाश हल्का करने जैसा होगा।
खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में बाहरी नेताओं के नाम पर भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
स्थानीय नेताओं को बीजेपी पहले से नकार रही-भूपेश
खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा की सूची में बाहरी लोगों का शामिल होने का मतलब है कि स्थानीय नेताओं को बीजेपी पहले से नकार रही है। एक बार फिर से इन्होंने सर्टिफाइड किया है, कि यहां के नेतृत्व में कोई दम नहीं रहा है। इसलिए बाहर के नेतृत्व को लाया जा रहा है।
रमन सिंह जैसा काम हमारा नहीं है, हम एक्शन लेते हैं
कांग्रेस द्वारा मामलों में भाजपा के कमेटी गठित करने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम कमेटी भी गठित करते हैं और कार्यवाई भी करते हैं। रमन सिंह जैसे मामलों को लटका कर नहीं रखते। हम लोग उस प्रकार से नहीं करते इसके रिजल्ट भी आते हैं।


