ताजा खबर

परसा ईस्ट और कांटा बसान खदानों से कोल खनन की केंद्र ने अनुमति दी
26-Mar-2022 8:55 PM
परसा ईस्ट और कांटा बसान खदानों से कोल खनन की केंद्र ने अनुमति दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  26 मार्च।
केंद्रीय, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सरगुजा जिले के सरगुजा वनमंडल अंतर्गत परसा ईस्ट और कांटा बसान बसन खदानों से  कोयला उत्खनन कार्य के लिए 1136.00 हे. वन भूमि व्यपवर्तन की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में मंत्रालय से 2 फरवरी 22 को पत्र जारी किया गया है।

इसी खदान से राजस्थान को कोयला  अवार्ड हुआ है। यह जानकारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में दी

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ज़िला कलेक्टर एवं ज़िला वनमंडलाधिकारी को उपरोक्तानुसार जारी अनुमति में उल्लेखित शर्तों का पालन करा आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ज़िला कलेक्टर एवं ज़िला वनमंडलाधिकारी द्वारा शर्तों का पालन सुनिश्चित किए जाने पर की कार्ययोजना का परीक्षण कर समग्र विचारोपरांत खनन प्रारंभ करने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट