ताजा खबर
तहसील, थाना, निकाय, और बिजली दफ्तर होंगे टारगेट में
सीएम की रहेगी नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। खैरागढ़ चुनाव निपटने के बाद सरकार अगले एक साल गर्वनेंस पर फोकस करेगी। गुड गर्वनेंस के लिए तहसील, निकाय, थाना और बिजली से जुड़ी शिकायतों के तुरंत निपटारे पर विशेष जोर दिया जाएगा। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि लोकसेवा गारंटी कानून का पालन करना होगा, और राजस्व प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निपटारा नहीं होने पर तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा आम चुनाव में जाने से पहले आम लोगों की रोजमर्रा की शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में सीएम, आला अफसरों के साथ रोज मंत्रणा भी कर रहे हैं। सूत्र बताते है कि एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। इसका क्रियान्वयन खैरागढ़ उपचुनाव निपटने के बाद अपै्रल के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा।
बताया गया कि सीएम मंत्रियों की अलग से बैठक लेंगे, और उन्हें अपने विभागों में कसावट लाने के लिए कहा जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों में आम लोगों से जुड़ी शिकायतों का तुरंत निराकरण हो, इसके लिए भी उन्हें निर्देश दिया जाएगा। इससे परे सीएम ने उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जहां लोगों को जरूरत ज्यादा पड़ती है, और यहां भ्रष्टाचार भी खूब है। इनमें तहसील, बिजली, निकाय, थाना, और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रमुख हैं।
सूत्र बताते हैं कि इन क्षेत्रों में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए जांच एजेंसियों एसीबी-ईओडब्ल्यू को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सीएम खैरागढ़ चुनाव निपटने के बाद पूरे प्रदेश का सघन दौरा करेंगे, और इन पर उनकी नजर रहेगी। बताया गया कि सभी कमिश्नरों को हर हफ्ते दो तहसीलों का दौरा कर वहां राजस्व प्रकरणों के निपटारे की स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है। यह साफ कर दिया गया है कि समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इसी तरह निकायों में लोक सेवा गारंटी कानून के तहत समय सीमा के भीतर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन, सफाई और अन्य के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई पर जोर दिया गया है। इस सिलसिले में सभी निकाय के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तरह बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए कहा गया है। शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यही नहीं, थानों में भी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एसपी को कहा गया है। बहरहाल, मई के महीने में प्रशासनिक हल्कों में मौहोल गरम रहेगा।


