ताजा खबर

यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में लगभग खत्म हो चुकी है कांग्रेस : अमित शाह
26-Mar-2022 4:15 PM
यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में लगभग खत्म हो चुकी है कांग्रेस : अमित शाह

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि चार राज्यों में बीजेपी की भारी जीत इस बात का सुबूत है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और परियोजनाओं को मंजूर किया है.

शनिवार को उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने चाहते हैं और लोगों ने उनकी इस योजना पर अपनी सहमति की मुहर लगाई है.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमित शाह ने गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में कहा कि यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में लगभग खत्म हो गई है.

शाह यहां भोयन मोती गांव में एक जनसभा में बोल रहे थे. वह यहां 34 गांवों के लिए 22 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए थे. ये परियोजनाएं उनके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के लिए शुरू की जा रही हैं.

इससे पहले शाह ने गुजरात के पहले ऑडियोलोजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज और डाइट सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर सोला सिविल अस्पताल में बनाया गया है. इस तरह का सेंटर शुरू करने वाला गुजरात देश का पांचवां राज्य है.

शाह ने कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र में लंबे समय के बाद आए हैं क्यों कि वो पांच राज्यों के चुनाव अभियान और प्रबंधन में व्यस्त थे.

उन्होंने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी जीती और उसे सरकार बनाने में कामयाबी हासिल हुई. बीजेपी की प्रचंड जीत ने यह साबित कर दिया है कि लोगों का भरोसा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना हुआ है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट