ताजा खबर
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को विधानमंडल दल और विधायक दल के नेता चुना है. शनिवार को पार्टी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर जीती है.
करहल विधानसभा सीट से जीतने के बाद अखिलेश यादव ने सांसदी छोड़कर विधायक बने रहने का निर्णय किया था.
वहीं, प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें विधायक मंडल की बैठक में बुलाया नहीं गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ शिवपाल यादव बोले, "अभी समाजवादी पार्टी की विधायक मंडल की बैठक चल रही है. सभी विधायकों के पास इसकी सूचना है लेकिन मेरे पास कोई सूचना नहीं है इसलिए मैं भी बैठक में नहीं गया. मैं दो दिनों से इस बैठक के लिए रुका था उसके बाद भी मुझे कोई सूचना नहीं मिली." (bbc.com)


