ताजा खबर

भाजपा सरकार बनेगी तो भंजदेव हत्याकांड की जांच कराएगी-बृजमोहन
25-Mar-2022 7:51 PM
भाजपा सरकार बनेगी तो भंजदेव हत्याकांड की जांच कराएगी-बृजमोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर / जगदलपुर, 25 मार्च।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कहा कि बस्तर में हुए दोनों गोली कांड के लिए केवल कांग्रेसी पार्टी जिम्मेदार है। अग्रवाल शुक्रवार को अमर शहीद महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की 56 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बलिदान दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च 1961 में लोहंडीगुड़ा हत्याकांड के समय कांग्रेस की सरकार थी उस समय डॉक्टर कैलाश नाथ काटजू मध्यप्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे। उसी प्रकार 25 मार्च 1966 में जब जगदलपुर गोली कांड हुआ उस समय कांग्रेसी मुख्यमंत्री डी पी मिश्रा थे। यह गोलीकांड आदिवासियों के द्वारा लेवी न देने के विरोध में हुआ था।

आदिवासियों की मांग थी कि हमारे पास खाने को नहीं है हम सरकार को लेवी कहां से दे। इस मांग का समर्थन राजा प्रवीर चंद्र भंजदेव कर रहे थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में महाराजा साहब को उनके शयनकक्ष में घुसकर गोली मारी और महल प्रांगण आदिवासियों के लाश से पट गया। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की हमारी सरकार आने पर जांच की जाएगी।

मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर की सभा में उन्होंने कहा कि बस्तर की नई पीढ़ी को उनके योगदान किसी परिचित कराना चाहिए ताकि बस्तर के युवाओं में भी स्वाभिमान और सम्मान की भावना जागे कि प्रवीर चंद्र भंजदेव के क्षेत्र के निवासी हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा की शहीद प्रवीर चंद्र भंजदेव कांग्रेस का क्रूर निशाना इसलिए बने क्योंकि वे आदिवासियों के हित के लिए और बस्तर के विकास के लिए सतत संघर्षरत थे। उन्होंने कहा कि प्रवीर चंद्र भंजदेव हत्याकांड की पुनः जांच होनी चाहिए और उनके हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए।

बलिदान दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक डॉक्टर शुभउ कश्यप, राजाराम तोड़े, राजमाता, महाराज कमल चंद्र भंजदेव सहित जगदलपुर के प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में सर्व समाज उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट