ताजा खबर
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को भी लखनऊ में होने वाले इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता निर्वाचित होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन का दावा पेश किया था.
वे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा धार्मिक व्यक्तित्वों को भी निमंत्रित किया गया है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, योग गुरु बाबा रामदेव भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. प्रमुख उद्योपतियों, खेल जगत से जुड़े लोगों, पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान पाने वाले लोगों भी शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया है. (bbc.com)


