ताजा खबर

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण: भव्य तैयारियों के बीच भावी मंत्रियों को लेकर सरगर्मी
25-Mar-2022 1:01 PM
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण: भव्य तैयारियों के बीच भावी मंत्रियों को लेकर सरगर्मी

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह चार बजे लखनऊ के अटल स्टेडियम में होगा. बीजेपी ने इसके लिए भव्य तैयारी की है. राजधानी लखनऊ में हर जगह बीजेपी का झंडा दिख रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में आएँगे.

सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि इस बार योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा. इस पर भी अटकलें तेज़ हैं कि क्या चुनाव हारने के बाद बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य को फिर से उप मुख्यमंत्री बनाएगी? इसके साथ ही इस पर भी चर्चा है कि इस बार बीजेपी अपने सहयोगी दलों को कितना मंत्रिपद देती है.

गुरुवार को बीजेपी और एनडीए के विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 255 सीटें हासिल की थी, जबकि एनडीए गठबंधन को 273 सीटें हासिल हुई थी. जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट