ताजा खबर

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का प्रस्ताव पारित, भारत ने बताया क्यों नहीं किया मतदान
25-Mar-2022 9:48 AM
यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का प्रस्ताव पारित, भारत ने बताया क्यों नहीं किया मतदान

@AMBTSTIRUMURT


यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने गुरुवार को 'यूक्रेन के ख़िलाफ़ हमले के मानवीय परिणाम' नाम के प्रस्ताव को अपनी मंज़ूरी दे दी. हालांकि भारत ने इस प्रस्ताव पर हुए मतदान में भाग नहीं लिया.

यूक्रेन संकट पर चल रही मौजूदा विशेष आपात सत्र में इस प्रस्ताव के पक्ष में 140 वोट पड़े और केवल पांच ने प्रस्ताव का विरोध किया. वहीं 38 देशों ने इस प्रस्ताव पर मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया.

प्रस्ताव पारित होने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि या राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने अपना पक्ष रखा है. इस बारे में ट्विटर पर उन्होंने दो पेज का एक नोट डाला है. इसमें भारत के मतदान में भाग न लेने की वजह बताई है.

इसमें उन्होंने लिखा, ''भारत ने मतदान में भाग नहीं लिया, क्योंकि हम लड़ाई को ख़त्म करने और तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने पर फ़ोकस करना चाहते हैं. इस मसौदा प्रस्ताव में इन चुनौतियों को हल करने की ज़रूरतों पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया है.''

उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन के ताज़ा हालात से बहुत चिंतित है, जो लगातार ख़राब होती जा रही है.

उन्होंने यूक्रेन को भारत द्वारा दी गई मदद का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे भारत ने 22.5 हज़ार नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाला. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट