ताजा खबर

विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ फांसी लगाई, होली पर लौटे थे गांव, परिवारों ने मना कर दिया साथ रखने से
23-Mar-2022 10:46 AM
विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ फांसी लगाई, होली पर लौटे थे गांव, परिवारों ने मना कर दिया साथ रखने से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 मार्च। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बस्तीबगरा में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी पहले से शादीशुदा था और उसका एक ढाई साल का बच्चा भी है। होली के समय वे गांव लौटे तो दोनों के ही परिवार वालों ने अपने घर में रखने से मना कर दिया, इसके बाद वे पास के जंगल में जाकर फांसी पर लटक गए।

पीपर बहरा (बस्ती बगरा) गांव के कुशराम (25 वर्ष) की शादी हो चुकी थी। उसकी पत्नी अपने ढाई साल के बच्चे के साथ ससुराल में सास-ससुर के पास रहती है। कुशराम का गांव की ही एक युवती निरसिया (23 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा। दोनों पिछले अक्टूबर महीने में भागकर हैदराबाद चले गए थे। होली के पहले वे गांव इस उम्मीद के साथ लौटे कि दोनों में से किसी का परिवार उन्हें अपना लेगा और यहीं रहने लगेंगे। पर दोनों ही घरों में उन्हें जगह नहीं मिली। तब वे हैदराबाद वापस जाने की बात कहकर घर से निकल गये। और पास के जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। सोमवार को दोनों का शव जंगल में मवेशी चराने गये लोगों ने देखा पुलिस को सूचना दी। घटना के संबंध में पुलिस और जानकारी जुटा रही है। 


अन्य पोस्ट