ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मार्च। सिम्स चिकित्सालय में एक मां प्रसव के कुछ घंटे बाद ही अपने नवजात को छोड़कर भाग गई। अब बच्चे की चाइल्ड लाइन के सोशल वर्कर देखभाल कर रहे हैं, जबकि मां का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन में एक 20 वर्षीय महिला जिसने अपना नाम देवकुमारी व पति का नाम संतोष बताया था, प्लेटफॉर्म पर दर्द से कराहते मदद की गुहार लगा रही थी। प्रसव पीड़ा में देखकर शेख खलील नाम के एक युवक ने उसे सिम्स चिकित्सालय पहुंचाया। महिला ने शिशु को जन्म दिया। स्वास्थ्य की देखभाल के लिये जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में रखा गया था, लेकिन रात में वह बिना किसी को बताये बच्चे को छोड़कर अस्पताल से भाग गई।
चूंकि महिला ने अपना और अपने पति का नाम ही बताया था, पूरा पता नहीं दिया, इसलिये अब उसकी तलाश नहीं हो सकी है। इसके लिये सोशल वर्कर्स की टीम लगी हुई है। बच्चा स्वस्थ है जिसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया है।


