ताजा खबर
बंगाल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद सुनन्दा सान्याल का 84 वर्ष की उम्र में निधन
23-Mar-2022 9:36 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता, 22 मार्च। पश्चिम बंगाल में प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सुनन्दा सान्याल का यहां एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया।
सान्याल (84) उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और उन्हें 26 फरवरी को सॉल्ट लेक में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में एक बेटा है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया, “ वह सेप्सिस से पीड़ित थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। हमारी मेडिकल टीम ने उनके इलाज के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।”
उनका अंतिम संस्कार निमताला श्मशान घाट में किया गया। उनका जन्म एक फरवरी 1934 में पबना में हुआ था जो अब बांग्लादेश में है। उन्हें पश्चिम बंगाल में प्राथमिक कक्षाओं में अंग्रेजी नहीं पढ़ाने के वाम सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करने के लिए जाना जाता है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


